England vs Australia Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज 2023 सीजन में जीत के साथ आगाज किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज पहले बर्मिंघम टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने 2 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की है. इस मैच में पूरी तरह से कंगारू टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा का जलवा रहा है, जिन्होंने दोनों पारियों में दमदार पारी खेली.
इसके बाद दूसरे हीरो कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्होंने नाथन लियोन के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 55 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाई. कमिंस 44 और लियोन 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का भी आगाज हो गया है. इस बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी. इसके जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 7 रनों की बढ़त मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता मैच
इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बुरी तरह ढेर हुई. मेजबान टीम दूसरी पारी में 273 रन ही बना सकी. इस तरह पहली पारी में मिली 7 रनों की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का टारगेट सेट हुआ. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 5वें दिन 8 विकेट गंवाकर 282 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
एजबेस्टन टेस्ट मैच का हाल
इंग्लैंड टीम - पहली पारी: 393/8d और दूसरी पारी: 273
टारगेट: 281 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम - पहली पारी: 386 और दूसरी पारी: 282/8
Test cricket at its best 🤩
— ICC (@ICC) June 20, 2023
Australia seal a mouth-watering win in Birmingham in the first #Ashes Test ✌️#WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/K0lKH79ml4
इस तरह ख्वाजा और कमिंस ने दिलाई जीत
इंग्लैंड की पहली पारी में स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 152 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह रूट का 30वां टेस्ट शतक रहा. रूट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि ओपनर जैक क्राउली ने 73 गेंदों पर 61 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका. जो रूट और हैरी ब्रूक ने बराबर 46 रन बनाए.
जबकि पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने पहली पारी में 141 रन बनाए थे. उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 66 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भी ख्वाजा ही एक छोर पर टिके रहे थे. उन्होंने 197 गेंदों का सामना कर 65 रन बनाए. ख्वाजा 7वें विकेट के रूप में आउट हुए. उसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और 44 रन बनाते हुए कंगारू टीम को जीत दिलाई.
इंग्लैंड का 'बैजबॉल गेम' है या बवाल, कहां से आया बल्लेबाजी का ये तूफानी अंदाज
इंग्लैड ऐसे फंसा अपने जाल में
पहली पारी में इंग्लैंड टीम ने 'बैजबॉल' अंदाज में बैटिंग की और 8 विकेट पर 393 रनों का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी. इसके बाद कंगारू टीम ने भी पहली पारी में 386 रन बना दिए थे. ऐसे में इंग्लैंड की जमकर आलोचना हुई. दिग्गजों ने भी माना कि इंग्लैंड को पारी घोषित नहीं करना चाहिए थी. उसे और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था. इस गलती का खामियाजा इंग्लैंड को दूसरी पारी में चुकाना पड़ा, जब वह 273 रन ही बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट मिला. यदि इंग्लैंड पहली पारी घोषित नहीं करता, साथ ही कुछ ज्यादा रन बनाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था. कंगारू टीम को ज्यादा का टारगेट मिलता और आज इंग्लैंड मैच का विनर होता.