टीम इंडिया को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से पहले दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. सबसे पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास लिया. जबकि 12 मई (सोमवार) को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की.
अब रोहित-विराट (ROKO) के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बड़ा बयान सामने आया है. अजीत अगरकर ने कहा कि उन्हें विराट कोहली ने अप्रैल महीने में ही बता दिया था कि वो इस फॉर्मेट में अपना बेस्ट दे चुके हैं. अगरकर के मुताबिक संन्यास का फैसला दोनों खिलाड़ियों का निजी फैसला था.
यह भी पढ़ें: सुदर्शन-अर्शदीप की एंट्री, करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का कमबैक... भारतीय टीम के सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें
अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब बड़े खिलाड़ी रिटायर होते हैं तो यह मुश्किल होता है. मैं पिछले कुछ महीनों से दोनों के संपर्क में हूं. विराट ने अप्रैल में मुझसे कहा था कि उन्होंने अपना सबकुछ दे दिया है. अगर वे ऐसा कहते हैं, तो हमें उस निर्णय का सम्मान करना चाहिए. वे खुद के प्रति सच्चे है. यह एक विदाई है, लेकिन किसी और के लिए अवसर है. उनके जाने से दो स्पॉट खाली हुई हैं जिन्हें भरना आसान नहीं होगा.
अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक लीडर रहे हैं. कभी-कभी खिलाड़ी खुद फैसला लेते हैं. हमें उसका सम्मान करना चाहिए. रोहित, विराट, अश्विन और शमी-ये चार बड़े खिलाड़ी अब नहीं हैं, यह एक सेटबैक है, लेकिन दूसरों के लिए मौका भी है.'
साई सुदर्शन की तारीफ करते हुए अगरकर ने कहा, 'हमने उन्हें सिर्फ IPL के प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुना. उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में रन बनाए हैं. हम उन्हें पहले से देख रहे थे. अब जब जगह बनी है, तो वह मौका पाने के हकदार हैं.' अगरकर ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि मेडिकल टीम ने उन्हें बताया था कि यह तेज गेंदबाज फिलहाल फिट नहीं है.
यह भी पढ़ें: सीके नायडू से लेकर शुभमन गिल तक... 589 टेस्ट, 37 कप्तान, देखें भारतीय टेस्ट कप्तानों की पूरी लिस्ट
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में करुण नायर की वापसी हुई है, जबकि सरफराज खान को ड्रॉप किया गया है. इसे लेकर चीफ सेलेक्टर ने कहा, 'ये ऐसे फैसले होते हैं जो टीम मैनेजमेंट लेती है. सरफराज ने कुछ टेस्ट मैच खेले हैं. कभी-कभी किसी के लिए ये नाइंसाफी लग सकता है, लेकिन फैसले तो लेने ही पड़ते हैं.'
शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाने पर अजीत अगरकर ने कहा, 'आप कप्तान को सिर्फ एक-दो सीरीज के लिए नहीं चुनते. हमें दूर की सोचना होता है. हमें उम्मीद है कि वही (शुभमन) सही खिलाड़ी हैं. ऋषभ भी एक अच्छा विकल्प थे, इसलिए उन्हें गिल का डिप्टी बनाया गया है.'
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन