scorecardresearch
 

Abandoned matches in Test Cricket: अफगान‍िस्तान-न्यूजीलैंड मैच रद्द... भारत की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास में पहली बार हुआ ऐसा

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में आज (13 स‍ितंबर) भी खेल संभव नहीं हो पाया और इस तरह पांचवें द‍िन मैच रद्द कर दिया गया. इस टेस्ट मैच में खराब मौसम और अव्यव्सथाओं के कारण टॉस तक नहीं हो पाया. ऐसा भारत की धरती पर पहली बार हुआ जब मैदान के अयोग्य होने की वजह से कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ.

Advertisement
X
Afghanistan vs New Zealand 2024 Greater Noida Test Match 2024
Afghanistan vs New Zealand 2024 Greater Noida Test Match 2024

Afghanistan vs New Zealand 2024 Greater Noida Test Match 2024: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज (13 स‍ितंबर) भी नहीं हो सका. ग्रेटर नोएडा में आयोज‍ित इस मैच को रद्द कर दिया गया. मौसम की मार और उसे ऊपर से कुव्यवस्थाओं का अंबार, मैच ना हो पाने की वजह बना. ग्राउंड और प‍िच ढकने के ल‍िए कवर (दरी) और पंखे भी टेंट हाउस से मंगाए गए. 

लगातार बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के 5वें और अंतिम दिन भी संभव नहीं हो सका, इस कारण टेस्ट मैच को मैच अधिकारियों ने रद्द कर दिया. 

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच इस तरह 91 वर्षों में भारतीय धरती पर पहला ऐसा टेस्ट था जिसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया. भारत ने पहली बार 1933 में टेस्ट मैच की मेजबानी मुंबई (ज‍िमखाना ग्राउंड, बॉम्बे) में की थी. उसके बाद ऐसा पहली बार भारत में आयोज‍ित क‍िसी टेस्ट मैच में हुआ, जब बिना गेंद फेंके ही मैच रद्द हो गया हो.

वहीं एश‍िया के ल‍िहाज से बात करें तो दिसंबर 1998 में फैसलाबाद में कोहरे के कारण एक टेस्ट मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था. यह टेस्ट मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच प्रस्ताव‍ित था. 

Advertisement

afg vs nz

ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश टेस्ट मैच ना होने की एक वजह रही. दूसरी ओर खराब जल निकासी व्यवस्था और संसाधनों की कमी ने भी शर्मसार किया, क्योंकि ग्राउंड स्टाफ भी पूरे मैदान को भारी बारिश से बचाने के लिए कवर करने में विफल रहे. जब 5वें दिन भी खेल संभव नहीं हो पाया तो अधिकारियों ने 13 सितंबर की सुबह मैच रद्द करने का फैसला किया.

26 साल में यह पहला मौका है जब कोई टेस्ट मैच टॉस और गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया हो. पिछली बार ऐसा कुछ क्रिकेट मैच के दौरान 1998 में कैरिसब्रुक डुनेडिन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच के दौरान हुआ था.

टेस्ट क्रिकेट के इत‍िहास में बिना कोई गेंद फेंके रद्द मैच 
1: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर, 25 अगस्त 1890 
2: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर, 8 जुलाई 1938
3: ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, 31 दिसंबर 1970
4: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, कैरिसब्रुक, डुनेडिन, 3 फरवरी 1989
5: वेस्ट इंडीज vs इंग्लैंड, जॉर्जटाउन गुयाना, 10 मार्च 1990
6: पाकिस्तान vs जिम्बाब्वे, फैसलाबाद, 17 दिसंबर 1998
7: न्यूजीलैंड vs भारत, कैरिसब्रुक, डुनेडिन, 18 दिसंबर 1998
8: अफगानिस्तान vs न्यूजीलैंड, ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा, 9 सितंबर 2024
नोट: यह ल‍िस्ट उन मैचों की है जब कोई टेस्ट मैच इसल‍िए रद्द कर दिया गया क्योंकि मैदान खेलने के लिए योग्य नहीं था. कई बार इन मैचों में बार‍िश और खराब मौसम मैच ना होने की वजह बना. 

Advertisement

ICC दे सकता है डिमेरिट प्वाइंट्स 
ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की समीक्षा रेफरी द्वारा होगी, जैसा कि हरेक मैच के बाद किया जाता है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) रेफरी पिच और मैदान दोनों को डिमेरिट प्वाइंट दे सकते हैं. अगर  पिच के लिए 3 और मैदान के लिए 3 अंक देता है तो नोएडा स्टेडियम को 6 अंक के साथ अनफिट घोषित कर दिया जाएगा और उसे निलंबित कर दिया जाएगा. संभावना है कि रेफरी अपनी रिपोर्ट में बुनियादी सुविधाओं का भी उल्लेख कर सकता है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement