चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के अफेयर के चर्चे चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि ऋतुराज मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव को दिल दे बैठे हैं. सयाली से अफेयर की खबरों पर ऋतुराज ने रिएक्ट किया.
सीएसके के इस बल्लेबाज ने सयाली के साथ अपने रिलेशन को अफवाह करार दिया है. गायकवाड़ और सयाली के रिलेशनशिप की अफवाह उस वक्त सोशल मीडिया पर उड़ी, जब बल्लेबाज ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट किया. इसके बाद सयाली ने गायकवाड़ के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी थी.
सयाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह सोफे पर बैठी हुई हैं. गायकवाड़ ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर लिखा, 'Woahh'. सयाली ने गायकवाड़ को जवाब देते हुए तीन दिल वाले इमोजी बनाईं. फिर क्या फैन्स को मौका मिल गया और दोनों को लेकर अटकलें शुरू हो गईंं.. और रिश्ते की अफवाह को तूल दे दिया गया.
सयाली के साथ रिलेशनशिप की बढ़ती चर्चा को देख ऋतुराज गायकवाड़ आगे आए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सफाई पेश की और सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने मराठी में कहा, ' सिर्फ गेंदबाज ही मेरा विकेट ले सकता है. वो क्लीन बोल्ड कर सकते हैं. कोई और नही.'
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने हाल ही में स्थगित हुए आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी की थी. गायकवाड़ ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर कई मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.