आप Ghost में विश्वास रखते हैं तो यकीन मानिए ऐसा करने वाले आप इकलौते नहीं है, World के कई Culture में लोग Soul और Death के बाद दूसरी दुनिया में रहने वाले लोगों पर Trust करते हैं. भूतों को लेकर कई फिल्में बनाई गई हैं तो किताबें भी लिखी गई हैं. यूएस में तो 46 फीसदी लोग मानते हैं कि भूत होते हैं. लेकिन, Scientists क्या मानते हैं इस वीडियो में समझिए.