scorecardresearch
 
Advertisement

Astro Tips to get rid of diseases: रोग से मुक्ति के लिए क्या करें उपाय, जान‍िए

Astro Tips to get rid of diseases: रोग से मुक्ति के लिए क्या करें उपाय, जान‍िए

Astrological Tips to get rid of diseases: अगर आप क‍िसी रोग से लंबे वक्त से पीड‍ित हैं तो ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज आपको बताने जा रहे हैं रोग से मुक्ति पाने के लिए सरल-सा उपाय. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, रोग से मुक्ति पाने के लिए प्रतिदिन स्नान करके 21 माला गायत्री मंत्र का जाप करें. गायत्री मंत्र में काफी शक्त‍ि होती है, जो लोग गायत्री मंत्र का न‍ियम‍ित जाप करते हैं, उनकी बहुत सी परेशान‍ियां हल हो जाती हैं. हर बुधवार के दिन गाय को अपने वजन के बराबर हरा चारा खिलाएं. इससे आपके रोग दूर होंगे और आपका स्वास्थ्य और अच्छा होता चला जाएगा.

Advertisement
Advertisement