scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 20 मई 2024: सोमवार के दिन मकर वाले प्राप्त करेंगे पदौन्नति, मानसिक तनाव से रहें दूर

Tarot horoscope 20 मई 2024: काफी समय से सामने आ रही परिस्थितियों को आप नजरअंदाज करते जा रहे थे. मित्रों द्वारा बार-बार इस बात से आपको आगाह किया गया था. पर आपने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिसके चलते आपको काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

मकर (Capricorn):-
Cards:- Three of swords
 

व्यवसाय में विरोधियों द्वारा धोखा दिया जा सकता है. काफी समय से सामने आ रही परिस्थितियों को आप नजरअंदाज करते जा रहे थे. मित्रों द्वारा बार-बार इस बात से आपको आगाह किया गया था. पर आपने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिसके चलते आपको काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही है.इस बात से मन काफी व्यथित हो रहा है.  उच्च अधिकारियों के समक्ष अपने पक्ष को ना रख पाने के कारण आप पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं. अपने पक्ष को रखने का प्रयास करें. किसी सहयोगी के पक्षपात व्यवहार के चलते आप इस नौकरी को छोड़ देने का मन बना चुके हैं. नई नौकरी की तलाश इतनी आसान नहीं है. जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है.

Advertisement

स्वास्थ्य : हृदय से संबंधित किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की आशंका चिकित्सक द्वारा जताई गई है .मन की बातों को बाहर ना जाता कर मानसिक तनाव और अवसाद  बढ़ता जा रहा है.अपने मन की बातें परिवार जनों के साथ साझा करके तनाव को दूर करने का प्रयास कीजिए.

आर्थिक स्थिति: उधार दिया गया वापस नहीं मिल पाने के कारण चिंतित हैं. धन की राशि काफी अधिक है. दूसरों के देखा देखी व्यर्थ के खर्च न करें. धन का निवेश सोच समझकर करें.

रिश्ते : किसी रिश्ते का अंत हो रहा है .ईश्वर का आभार व्यक्त कीजिए इस रिश्ते का अंत आपके लिए बेहतर रहेगा. यह आपकोभविष्य में पता चलेगा. परिजनों के साथ समय व्यतीत कर मन में ऊर्जा को पुनः  संचित करने का प्रयास करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement