scorecardresearch
 

आज 22 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, सृजनात्मक कार्यां में रुचि लेंगे

kark Rashifal 22 December 2021: कर्क (Cancer) राशि के जातकों के नए ढंग के प्रयास गति लेंगे. समर्पण और सामंजस्य से कार्य करेंगे. सृजनात्मक कार्यां में रुचि लेंगे. सभी की मदद का भाव रहेगा. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. नवाचार की सोच रखेंगे. साख बढ़ेगी.

Advertisement
X
Kark Rashifal 22 December 2021
Kark Rashifal 22 December 2021

कर्क- चहुंओर सफलता पाएंगे. आदर्शवादिता बढ़ेगी. दीर्घकालिक कार्यां पर फोकस बढ़ाएंगे. नए ढंग के प्रयास गति लेंगे. समर्पण और सामंजस्य से कार्य करेंगे. सृजनात्मक कार्यां में रुचि लेंगे. सभी की मदद का भाव रहेगा. प्रबंधन प्रशासन के कार्य बनेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे. नवाचार की सोच रखेंगे. साख बढ़ेगी.

धन लाभ- महान कार्यां को आगे बढ़ाने का समय है. उन्नति के संकेत हैं. बड़ा सोचें. विस्तार योजनाएं फलेंगी. प्रस्ताव मिलेंगे. करियर संवरेगा. व्यापार पर फोकस रखेंगे.

प्रेम मैत्री- अच्छे प्रेमी बने रहेंगे. अपनों के संग समय बिताएंगे. अनुकूलन बढ़ेगा. भेंट के अवसर बनेंगे. परस्पर आदर विश्वास बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- स्मरणशक्ति बढ़ेगी. मनोबल उूंचा रहेगा. शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य सुधरेगा. खानपान संवरेगा.

शुभ अंक : 1 और 3  

शुभ रंग : पाइनेपल

आज का उपाय: भगवान गणेश की पूजा वंदना करें. दूब चढ़ाएं. सक्रिय रहें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement