scorecardresearch
 

आज 11 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल, जया एकादशी से पहले जिद से बचें, अवसर की प्रतीक्षा करेंगे

kumbh Rashifal 11 February 2022: कुंभ (Aquarius) राशि के जातक निर्णय लेने से पूर्व सभी पक्षों पर विचार करें. भवन वाहन संबंधी मामले बनेंगे. दूर देश के मामलों में बेहतर करेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र को अधिकाधिक समय दें. क्षमाशील बनें. छोटी बातों का अनसुना करें. व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. लाभ सामान्य से बेहतर रहेगा. प्रबंधन प्रशासन के मामले पक्ष में रहेंगे. जिद में न आएं. सबकी सलाह से कार्य करें.

Advertisement
X
kumbh Rashifal 11 February 2022
kumbh Rashifal 11 February 2022

Aquarius/kumbh rashi, Aaj Ka Rashifal- कुंभ  राशि के जातक अत्यधिक संवेदनशीलता से बचें. हृदयगति का संतुलन बढ़ाएं. व्यक्तिगत विषयों पर फोकस रहेगा. निर्णय लेने से पूर्व सभी पक्षों पर विचार करें. भवन वाहन संबंधी मामले बनेंगे. दूर देश के मामलों में बेहतर करेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र को अधिकाधिक समय दें. क्षमाशील बनें. छोटी बातों का अनसुना करें.

धन लाभ - सुविधा संसाधनों पर फोकस रहेगा. व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. लाभ सामान्य से बेहतर रहेगा. प्रबंधन प्रशासन के मामले पक्ष में रहेंगे. जिद में न आएं. सबकी सलाह से कार्य करें.

प्रेम मैत्री- रिश्तों में करीबी बनी रहेगी. संबंधों को मजबूती मिलेगी. निजी मामलों में धैर्य दिखाएं. अवसर की प्रतीक्षा करेंगे. बड़ों को आदर सत्कार देंगे. प्रेम बढ़ेगा.

स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. भावुकता से बचें. प्रतिक्रिया में धैर्य दिखाएं. प्रसन्नचित्त रहें.

शुभ अंक : 1 और 5
शुभ रंग : हरा
आज का उपाय : देवी मां की पूजा वंदना करें. श्रेष्ठ कथाएं सुनें. भजन वंदना से जुड़ें. 

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement