scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

18 मई राशिफल: कर्क-सिंह को कार्यों में सफलता, जानें क्या कहते हैं आपके तारे

Mesh
  • 1/12

मेष- इस राशि के जातकों को आज भाग्य का साथ मिलेगा है. आपकी लंबित योजनाएं संवरेंगी. कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे, लाभ प्रतिशत अच्छा रहेगा. आपको सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी.

vrishabh
  • 2/12

वृषभ- सभी क्षेत्रों में सूझबूझ और सजगता बनाए रखने की जरूरत है. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. अचानक से कोई घटना दूर हो सकती है. लाभ पर फोकस रखने का समय है. बड़ों का सानिध्य मिलेगा.

Mithun
  • 3/12

मिथुन- इस राशि के जातक को अपने संबंधों में मजबूती मिलेगी. आप अपने करीबियों के साथ सुख के पल साझा करेंगे. नेत्त्व क्षमता बढ़ेगी और सबको साथ लेकर चलेंगे. आज आपका साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. 
 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- मेहनत और भाग्य का संयोग से आज आप सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कामकाज पर ध्यान देंगे और स्पष्टता रखेंगे. प्रलोभन से बचने की जरूरत है. नीति नियमों में आप सजग रहेंगे. अवसरों को भुनाएंगे.
 

Singh
  • 5/12

सिंह- इस राशि के जातक महत्वपूर्ण विषयों में तेजी लाएंगे. करियर-करोबार में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रियजनों के साथ सुख से रहेंगे. दूसरों के साथ शुभ सूचनाएं साझा करेंगे. बुद्धिबल से सफल होंगे. लक्ष्य पर ध्यान रखें.
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- आज आप सुख-सुविधाओं और संसाधनों पर जोर देंगे. व्यक्तिगत कार्यां में रुझान रहेगा. परिवार से आपकी करीबी बढ़ेगी. साथी पर भी भरोसा बढ़ेगा. पारिवारिक विषयों में भावुकता से बचें. कामकाजी प्रयास बनेंगे. 
 

Tula
  • 7/12

तुला- आज के दिन श्रेष्ठ कार्यों को गति देंगे. योजना पूरी होने तक दूसरों से अनावश्यक साझा करने से बचें. शुभ सूचनाएं मिलेंगी. संबंधों में मजबूती आएगी. पेशेवर यात्रा संभव है. आय-व्यय का संतुलन रखें. करियर-कारोबार में लाभ की संभावना है.
 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- इस राशि के जातक मांगलिक प्रस्तावों से उत्साहित रहेंगे. संबंधों को समर्थन सहयोग मिलेगा. आपके निजी मामले हल हो सकते हैं. मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे. वाणी व्यवहार प्रभावशाली रखें.

Dhanu
  • 9/12

धनु- आज आपके महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. नए अवसर भी बनने के योग हैं. योजनाओं को गति मिलेगी. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. आर्थिक क्षेत्र में तेजी रखेंगे. 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- आज के दिन आर्थिक मामलों में ढिलाई से बचने की जरूरत है. आपको शुभ सूचना प्राप्त होगी. प्रबंधकीय मामले बनेंगे. यात्रा हो सकती है. दान धर्म में रुचि रहेगी. रिश्तों का सम्मान करेंगे. कामकाज सामान्य रहेगा. 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- आज के दिन कार्यों में लाभ की संभावना है. करियर-कारोबार में तेजी रखेंगे. आर्थिक विषयों में स्पष्टता बढ़ाएं. धनधान्य में वृद्धि होगी. विस्तार की योजनाएं फलेंगी. कार्यक्षेत्र में शुभता रहेगी. आपके प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. 

Meen
  • 12/12

मीन- इस राशि के जातकों को लाभ प्रभाव और पद वृद्धि के संकेत हैं. योजनाओं में गति आएगी. वरिष्ठों से सलाह रखेंगे. शासन प्रशासन से लाभ होगा. प्रबंधन से जुड़े मामले बनेंगे. आपके करियर-व्यापार संवारेंगे. 

Advertisement
Advertisement