scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 21 दिसंबर: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

Mesh
  • 1/12

मेष- महत्वपूर्ण कार्यां को शाम तक कर लेने का प्रयास करें. जनहित के कार्य करेंगे. सामाजिक आयोजनों से जुडेंगे. सफलता बनी रहेगी. कामकाजी यात्रा संभव है.

विस्तार से पढ़ें: सफलता बनी रहेगी, कामकाजी यात्रा संभव है 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देंगे. लक्ष्य पूरे होंगे. अवसर का लाभ उठाएंगे. सहकारिता में रुचि रहेगी. वाणी व्यवहार में मधुर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: लक्ष्य पूरे होंगे, अवसर का लाभ उठाएंगे 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- नए लोगों से मेल मुलाकात में सहज रहेंगे. आर्थिक पक्ष सकारात्मक रहेगा. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. आवश्यक कार्यां को तेजी से पूरा करेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक पक्ष सकारात्मक रहेगा 
 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क-तैयारी बनाए रखें. शाम से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. लंबित कार्यां को गति देंगे. निवेश की संभावना बढ़ी हुई रहेगी. बजट से कार्य करें. 

विस्तार से पढ़ें: लंबित कार्यां को गति देंगे, निवेश की संभावना बढ़ी हुई रहेगी 
 

Singh
  • 5/12

सिंह- करियर कारोबार के आवश्यक कार्यां को शाम तक पूरा कर लें. आय-व्यय संतुलित रखें. बजट पर फोकस बढ़ाएं. रिश्तों को मजबूती मिलेगी. 

विस्तार से पढ़ें:  आय-व्यय संतुलित रखें 
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- उत्तरोत्तर शुभकारक समय है. आर्थिक प्रगति बनी रहेगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. सबको साथ लेकर चलें. संकोच हटेगा. 

विस्तार से पढ़ें: मान सम्मान में वृद्धि होगी, सबको साथ लेकर चलें 
 

Tula
  • 7/12

तुला- भाग्य बुलंद रहेगा. धार्मिक एवं सामाजिक यात्राएं होंगी.  पैतृक मामले संवरेंगे. प्रशासनिक योग्यता बढ़ेगी. प्रबधंन के कार्य सधेंगे. सबका विश्वास जीतेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: वार्ता सफल होगी, महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे 
 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- आवश्यक कार्यां पर फोकस रखें. खानपान संवारें. शाम से शुभता का संचार बढ़ेगा. महत्वपूर्ण योजनाओं में जल्दबाजी से बचें. लाभ पर फोकस रखें. 

विस्तार से पढ़ें: महत्वपूर्ण योजनाओं में जल्दबाजी से बचें 
 

Dhanu
  • 9/12

धनु- समय पर कार्य पूरे करें. साझा प्रयासों में तेजी दिखाएं. अनुशासन और निरंतरता रखें. अनुभवियों का अनुसरण करें. सलाह लें. सामंजस्य संवेदनशीलता से कार्य सधेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा 
 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- उत्तरोत्तर शुभतावर्धक दिन है. परिस्थितियों को समझकर कार्य करेंगे. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. स्थायित्व को बढ़ावा मिलेगा. नेतृत्व पर जोर रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आय अच्छी रहेगी, तेजी रखेंगे 
 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- प्रतिस्पर्धा का भाव बनाए रखें. अध्ययन अध्यापन में रुचि रहेगी. पेशेवर मामले पक्ष में रहेंगे. सहकर्मियों से बनाकर चलेंगे. जरूरी कार्य शाम से पहले कर लें. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता रहेगी. 

विस्तार से पढ़ें:  प्रलोभन में न आएं, ठगों से सावधानी बरतें 

Meen
  • 12/12

मीन- सकारात्मकता बढ़ाने वाला दिन है. निजी मामलों में तेजी रखेंगे. आवश्यक कार्यों को समय पर करेंगे. नियमों का सम्मान रखेंगे. बुद्धिबल बढ़ेगा. व्यापार में शुभता का संचार बना रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आवश्यक कार्यां को समय पर करेंगे 
 

Advertisement
Advertisement