scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव

महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 1/14
महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 21 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन भोले भंडारी के भक्त कैलाशपति को मनाने के लिए तरह-तरह के उपाय करेंगे. शिव की आराधना करते हुए कई बार उनके भक्तों से चूक भी हो जाती है. महाशिवरात्रि की शुभ घड़ी आने से पहले ही वो 10 काम जान लीजिए जिन्हें करने से आपको सख्त परहेज करना चाहिए.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 2/14
1. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को यदि प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 3/14
2. ऐसी मान्यता है कि भक्तजनों को शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुर्भाग्य आता है. ऐसा करने से धन हानि और बीमारियां भी हो सकती हैं.
Advertisement
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 4/14
3. ये चीजें नहीं चढ़ाएं- शिवलिंग पर कभी भी तुलसी की पत्ती नहीं चढ़ाएं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से पहले यह ध्यान रखें कि पाश्चुरीकृत या पैकेट का दूध इस्तेमाल ना करें और शिवलिंग पर ठंडा दूध ही चढ़ाएं. अभिषेक हमेशा ऐसे पात्र से करना चाहिए जो सोना, चांदी या कांसे का बना हो. अभिषेक के लिए कभी भी स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग ना करें.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 5/14
4. भगवान शिव को भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं. ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था. केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद भोलेनाथ की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 6/14
5. शिवरात्रि का व्रत सुबह शुरू होता है और अगली सुबह तक रहता है. व्रती को फल और दूध ग्रहण करना चाहिए हालांकि सूर्यास्त के बाद आपको कुछ नहीं खाना चाहिए.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 7/14
6. भगवान शिव की पूजा में भूलकर भी टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाया जाना चाहिए. अक्षत का मतलब होता है अटूट चावल, यह पूर्णता का प्रतीक है. इसल‌िए श‌िव जी को अक्षत चढ़ाते समय यह देख लें क‌ि चावल टूटे हुए तो नहीं है.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 8/14
7. शिवलिंग पर सबसे पहले पंचामृत चढ़ाना चाहिए. पंचामृत यानी दूध, गंगाजल, केसर, शहद और जल से बना हुआ मिश्रण. जो लोग चार प्रहर की पूजा करते हैं उन्हें पहले प्रहर का अभिषेक जल, दूसरे प्रहर का अभिषेक दही, तीसरे प्रहर का अभिषेक घी और चौथे प्रहर का अभिषेक शहद से करना चाहिए.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 9/14
8. शिवरात्रि पर तीन पत्रों वाला बेलपत्र शिव को अर्पित करें और डंठल चढ़ाते समय आपकी तरफ हो. टूटे हुए या कटे-फटे बेलपत्र नहीं चढ़ाना चाहिए.
Advertisement
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 10/14
9. भगवान शिव को दूध, गुलाब जल, चंदन, दही, शहद, घी, चीनी और जल का प्रयोग करते हुए तिलक लगाएं. भोलेनाथ को वैसे तो कई फल अर्पित किए जा सकते हैं लेकिन शिवरात्रि पर बेर जरूर अर्पित करें क्योंकि बेर को चिरकाल का प्रतीक माना जाता है.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 11/14
10. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग या भगवान शिव की मूर्ति पर केवल सफेद रंग के ही फूल ही चढ़ाने चाहिए क्योंकि भोलेनाथ को सफेद रंग के ही फूल प्रिय हैं. शिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए चंदन का टीका लगा सकते हैं. शिवलिंग पर कभी भी कुमकुम का तिलक ना लगाएं. हालांकि भक्तजन मां पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति पर कुमकुम का टीका लगा सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 12/14
11. इस दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. जल्दी उठ जाएं और बिना स्नान किए कुछ भी ना खाएं. व्रत नहीं है तो भी बिना स्नान किए भोजन ग्रहण नहीं करें.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 13/14
12. शिवरात्रि पर भक्तों को सोने के बजाए जागरण करना चाहिए. रात्रि जागरण के समय भगवान शिव के भजनों और आरती गाना चाहिए. व्रत को अगली सुबह स्नान के बाद प्रसाद ग्रहण करके और भगवान शिव को तिलक लगाकर तोड़ा जा सकता है.
महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 10 काम, नाराज हो जाएंगे महादेव
  • 14/14
13. शिवरात्रि पर चावल, दाल और गेहूं से बने खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए. भक्तजनों को फल, दूध, चाय, कॉफी इत्यादि का सेवन करना चाहिए.
Advertisement
Advertisement