बालात्कार मामले में राम रहीम को आज सजा सुना दी गई है. राम रहीम को 10 नहीं बल्कि 20 साल की सजा दी गई है. यह उम्र कैद की अवधि से भी ज्यादा है. इसके साथ ही राम रहीम उन धर्म गुरुओं की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन पर बालात्कार का आरोप लगा और वो सलाखों के पीछे हैं.
आसाराम बापू - देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो आसाराम बापू को नहीं पहचानता होगा. साल 2013 में आसाराम बापू पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. यही नहीं आसाराम अपने विवादित बयानों के लिए भी काफी मशहूर हैं. उन्होंने निर्भया कांड में लड़की की ही गलती बता दी थी और उसे ही इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि निर्भया को गुनहगारों से रहम की अपील करनी चाहिए थी.
महर्षि महेश योगी - साल 2008 में महेश योगी की मौत हो गई. महर्षि योगी का मशहूर बीटल इंग्लिश रॉक बैंड से संबंध था. महेश योगी पर आरोप है कि उन्होंने मिया फैरो से यौन संबंध स्थापित करने का दबाव बनाया, जिसके बाद बीटल ने उनसे संबंध विच्छेद कर लिया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बीटल की आड़ में महर्षि महेश योगी ड्रग्स का कारोबार किया करते थे.
संत रामपाल - हरियाणा सिंचाई विभाग के इंजीनियर संत रामपाल को साल 2014 में करीब 30 घंटे के संघर्ष के बाद शांति के संदेश देने वाले अशांत नायक को उनके सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया था.
चंद्रास्वामी - हालांकि चंद्रास्वामी अब इस दुनिया में नहीं रहे, पर अपने जीवन काल के दौरान उन्होंने कई विवादित बयान दिए और अपनी कारगुजारियों के कारण जेल भी गए. चंद्रास्वामी की पहुंच न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी थी. वो ब्रिटिश पीएम मार्ग्रेट थैचर और अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर के आध्यात्मिक सलाह देते थे. चंद्रास्वामी का नाम राजीव गांधी हत्याकांड में सामने आया था. साल 1996 में लंदन स्थित कारोबारी लखु भाई पाठक के साथ धोखाधड़ी में नाम जुड़ा था.
महर्षि महेश योगी - साल 2008 में महेश योगी की मौत हो गई. महर्षि योगी का मशहूर बीटल इंग्लिश रॉक बैंड से संबंध था. महेश योगी पर आरोप है कि उन्होंने मिया फैरो से यौन संबंध स्थापित करने का दबाव बनाया, जिसके बाद बीटल ने उनसे संबंध विच्छेद कर लिया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि बीटल की आड़ में महर्षि महेश योगी ड्रग्स का कारोबार किया करते थे.