scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?

12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 1/13
साल 2020 का हर महीना अपने आप में बेहद खास होने वाला है. ज्योतिषियों की मानें तो 2020 के सभी 12 महीनों में कोई न कोई शुभ समाचार जरूर छिपा है. आइए जानते हैं जनवरी से दिसंबर तक हर महीने की क्या है खास बातें और ये कैसे आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 2/13
जनवरी-
इस महीने में लोगों के करियर में बहुत सारे बदलाव होंगे. बहुत सारे लोगों की नौकरियां छूटेंगी या बदलेंगी. इस महीने करियर के लिए शनि देव की पूजा करनी चाहिए.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 3/13
फरवरी-
इस महीने में देश में कानूनी बदलाव होंगे. शिक्षा क्षेत्र में बहुत सारे सुधार होंगे. इस महीने में मां सरसवती की पूजा लाभकारी होगी.
Advertisement
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 4/13
मार्च-
इस महीने में देश की राजनीति में परिवर्तन हो सकते हैं. बड़े पद पर बैठे हुए लोगों को समस्या होगी. इस महीने पद प्रतिष्ठा के लिए सूर्य देव की उपासना करें.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 5/13
अप्रैल-
इस महीने से लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बहुत सारे लोगों की संपत्ति की समस्या दूर होगी. इस महीने हनुमान जी की पूजा लाभकारी होगी.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 6/13
मई-
इस महीने लोगों के जीवन में थोड़ी स्थिरता आ सकती है. बहुत सारे लोगों के करियर की समस्याएं दूर होंगी. इस महीने भी हनुमान जी की पूजा लाभकारी होगी.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 7/13
जून-
इस महीने लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ रह सकता है. खान पान और स्वास्थ्य की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा. इस महीने चंद्र देव की उपासना लाभकारी होगी.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 8/13
जुलाई-
इस महीने में भी स्वास्थ्य और तनाव का ध्यान रखें. इसी महीने लोगों को काफी सारा सम्मान भी मिलेगा. इस महीने शिव जी की उपासना लाभकारी होगी.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 9/13
अगस्त-
इस महीने में लोगों को दुर्घटना से बचना होगा. इसी महीने वाद विवाद तथा मुकदमेबाजी से बचें. इस महीने से बजरंग बाण का पाठ लाभकारी होगा.
Advertisement
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 10/13
सितम्बर-
इस महीने लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लोगों के करियर और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इस महीने शनि देव की उपासना लाभकारी होगी.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 11/13
अक्टूबर-
इस महीने लोगों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है. लोगों को धन के लिए काफी मेहनत करनी होगी. इस महीने मां लक्ष्मी की उपासना लाभकारी होगी.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 12/13
नवम्बर-
इस महीने लोगों के करियर की समस्या दूर होगी. रुकी हुई नौकरियां और रोजगार लोगों को मिलेंगे. इस महीने शनि देव की उपासना लाभकारी होगी.
12 महीनों की 12 खास बातें, जानें आपके लिए कितना लकी है 2020?
  • 13/13
दिसम्बर-
इस महीने में लोगों को दुर्घटना से सावधान रहना होगा. लोगों का काफी धन बीमारियों में खर्च होगा. इस महीने शिव जी की उपासना लाभकारी होगी. इस महीने लोगों का स्वास्थ्य गड़बड़ रह सकता है. खान पान और स्वास्थ्य की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा. इस महीने चंद्र देव की उपासना लाभकारी होगी.
Advertisement
Advertisement