प्रचंड गर्मी का असर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला की दिनचर्या पर भी पड़ा है. रामलला के खान-पान से लेकर पहनावे तक में बदलाव हुआ है. रामलला को भोग में शीतल व्यंजन दिए जा रहे हैं. सुबह पहले दीपों से आरती होती थी, अब चांदी की थाली में चारों तरफ फूल सजाकर आरती की जाती है.