New Year 2024 Rashifal: नया साल 2024 कल शुरू हो चुका है. हर किसी को उम्मीद है कि नया साल उनके जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता लेकर आएगा. ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2024 प्यार-प्रेम, दांपत्य जीवन और रिश्तों के लिहाज से सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. 2024 का कुल योग 08 है, जो शनि का अंक है. नया साल 2024 शनि और मंगल से प्रभावित रहेगा. आइए आपको बताते हैं कि रिश्तों के लिहाज से नया साल 2024 आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- प्रेम और विवाह के मामलों में यह वर्ष मध्यम है. इस वर्ष रिश्तों और प्रेम संबंधों में समस्या होगी विवाह होने में अभी भी विलम्ब होता दिख रहा है. संतान प्राप्ति के लिए वर्ष के आरम्भ में योग बन रहे हैं. सफेद स्फटिक की माला धारण करना लाभकारी होगा.
वृष- आपके लिए यह वर्ष विवाह के मामलों में विलम्ब दर्शाता है. प्रेम संबंधों में समस्या और बिखराव हो सकता है. वैवाहिक जीवन में ईमानदारी रखें संतान प्राप्ति के योग बन सकते हैं. हर मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें.
मिथुन- रिश्तों के मामलों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी, जो मधुरता के साथ चलेंगे. टूटे हुए रिश्तों के बेहतर होने के योग बनते हैं. इस वर्ष आरम्भ में विवाह के योग बन रहे हैं. एक सोने या पीतल का छल्ला धारण करें.
कर्क- शुरुआत में रिश्तों की समस्या हो सकती है. लेकिन वर्ष के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा. मनचाहा विवाह होने की संभावना भी बनती है. वैवाहिक जीवन में शांति और धैर्य बनाए रखें. शनि मंत्र का जाप काफी लाभकारी होगा.
सिंह- रिश्तों के मामले में वर्ष मध्यम फलदायी होगा. आपके स्वभाव और क्रोध की वजह से रिश्ते टूट सकते हैं. वैवाहिक जीवन और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा. इस वर्ष विवाह और संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. शनिवार को काली वस्तुओं का दान करें.
कन्या- पारिवारिक रिश्तों में बिखराव की समस्या हो सकती है. आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. वर्ष के मध्य से स्थितियों में सुधार होगा. लेकिन विवाह हो पाने में अभी भी विलम्ब दिखाई देता है. बृहस्पतिवार को केले का दान करना लाभकारी होगा.
तुला- इस वर्ष प्रेम और रिश्तों की समस्या हल होगी. परिवार और रिश्तों के सहारे से मजबूती मिलेगी. प्रेम सम्बन्धों के शुरुआत के योग भी बनते हैं. लव लाइफ बेहतरीन रहेगी. इस वर्ष आपके विवाह की संभावना भी है. एक ताम्बे का छल्ला जरूर धारण करें.
वृश्चिक- इस वर्ष जीवन में रिश्तों का ध्यान रखना होगा. हालांकि प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है. इस वर्ष मनचाहे विवाह के हो जाने के योग बनते हैं. संतान प्राप्ति के मामलों में अभी विलम्ब होगा. एक सफेद स्फटिक की माला धारण करें.
धनु- प्रेम और रिश्तों के मामलों में यह वर्ष अच्छा रहेगा. लेकिन विवाहेत्तर संबंधों से बचना चाहिए. संतान प्राप्ति के योग इस वर्ष बन रहे हैं. लेकिन अविवाहितों के विवाह में अभी विलम्ब होगा. हर बुधवार को गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें.
मकर- इस वर्ष आपको रिश्तों का विशेष ध्यान रखना होगा. वैवाहिक जीवन और रिश्तों में समस्या दिखाई देती है. रिश्तों में अहंकार और उलझन पैदा करने से बचें. इस वर्ष के मध्य से संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. निरंतर शिवजी को जल अर्पित करने से लाभ होगा.
कुंभ- इस वर्ष आप रिश्तों के मामले में ज्यादा ईमानदार होंगे. रिश्तों की उलझन और गलतफहमियां दूर होंगी. जीवन में नए व्यक्ति का प्रवेश और प्रेम की शुरुआत हो सकती है. लव लाइफ में मिठास आएगी. इस वर्ष मनचाहा विवाह होने की संभावना बनती है. नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करना लाभकारी होगा.
मीन- रिश्तों और प्रेम संबंधों में कठिनाई दिखाई देती है. पुराने रिश्तों को संभालने में मेहनत करनी होगी. इस वर्ष विवाह हो पाना काफी कठिन होगा. वर्ष के अंत तक जाकर स्थितियों में सुधार होगा. भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की उपासना करना लाभकारी होगा.