scorecardresearch
 

Black & White Spots On Nails: नाखूनों पर काले-सफेद धब्बों का क्या है मतलब, ये कब साबित होते हैं लकी?

Black & White Spots On Nails: क्या आप जानते हैं कि नाखूनों पर काले-सफेद धब्बे भी इंसान के चरित्र और उसकी किस्मत का हाल बयां करती हैं. समुद्र शास्त्र में इन धब्बों का विशेष महत्व बताया गया है. इन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

Advertisement
X
नाखून के ये निशान बयां करते हैं इंसान का चरित्र और उसकी किस्मत का हाल (Photo: Getty Images)
नाखून के ये निशान बयां करते हैं इंसान का चरित्र और उसकी किस्मत का हाल (Photo: Getty Images)

Black & White Spots On Nails: हाथ की रेखाओं को पढ़कर भविष्य बताने वाले तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाखूनों पर काले-सफेद धब्बे भी इंसान के चरित्र और उसकी किस्मत का हाल बयां करते हैं. समुद्र शास्त्र में इन धब्बों का विशेष महत्व बताया गया है. इन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. समुद्र शास्त्र के जानकारों का कहना है कि सफेद और काले रंग के ये धब्बे प्रत्येक उंगली पर अलग प्रभाव को दर्शाते हैं. आइए जानते हैं के नाखूनों पर ऐसे निशानों का क्या मतलब होता है

अंगूठे का नाखून
हाथ के अंगूठे के नाखून पर सफेद धब्बे को शुभ और काले धब्बे को अशुभ माना जाता है. जिन लोगों के अंगूठे पर ये निशान होता है, वे बहुत सरलता के साथ रिश्तों को निभाते हैं. वहीं जिन लोगों के नाखून पर काले रंग का धब्बा होता है, उनमें क्रोध और अपराध को बढ़ावा देने की आशंका रहती है.

तर्जनी अंगुली का नाखून
जिन लोगों की तर्जनी अंगुली के नाखून पर सफेद रंग का धब्बा होता है, उन्हें जीवन में सुख और व्यापार में लाभ की प्राप्ति होती है. जबकि काले रंग का धब्बा जीवन में आ रही समस्याओं का संकेत होता है.

मध्यमा अंगुली का नाखून
समुद्र शास्त्र के अनुसार, मध्यमा नाखून यानी बीच वाली अंगुली के नाखून पर अगर सफेद चिह्न या धब्बा हो तो यह आनंदमयी यात्राओं का संकेत देता है. वहीं, काले रंग का निशान जीवन में नकारात्मकता का प्रतीक समझा जाता है.

Advertisement

अनामिका अंगुली का नाखून
ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों की अनामिका अंगुली के नाखून पर सफेद रंग का चिह्न या धब्बा होता है, उन्हें जीवन में बड़े ऐशाआराम और धन की प्राप्ति होती है. जबकि काले रंग का निशाना बदनामी का सूचक समझा जाता है.

कनिष्ठा अगुली का नाखून
समुद्र शास्त्र के अनुसार, कनिष्ठा यानी सबसे छोटी अंगुली के नाखून पर सफेद रंग का निशान करियर में बड़ी सफलता को उजागर करता है. जबकि काले रंग का धब्बा नौकरी और कारोबार में असफलता का प्रतीक समझा जाता है.

नाखूनों की कैसी बनावट होती है शुभ?
समुद्र शास्त्र के मुताबिक, अगर हाथ के नाखून गुलाबी, चिकने और मुलायम हो तो इसे बहुत ही शुभ संकेत समझा जाता है. ऐसे लोग न केवल एक स्वस्थ जीवन का आनंद लेते हैं, बल्कि आर्थिक और करियर के मोर्चे पर भी खूब तरक्की करते हैं. वहीं, जिन लोगों के नाखून बहुत पतले या कमजोर से दिखाई देते हैं, उनमें शारीरिक दुर्बलता की संभावना अधिक दिखाई देती है. लंबे नाखूनों को क्रूरता की निशानी माना जाता है.

इसके अलावा, छोटे नाखून अद्भुत तार्किक शक्ति और रंगहीन नाखून इंसान के चालबाज होने का संकेत देते हैं. वहीं, घूमे हुए या मुड़े हुए नाखून रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या को दर्शाते हैं. छोटे वर्गाकार नाखून दिल से जुड़ी बीमारी के खतरे का संकेत देते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement