Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Date: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनत अंबानी की शादी की तारीख धीरे धीरे नजदीक आ रही है. 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां एंटीलिया में शुरू हो चुकी है. 3 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के पहली रस्म थी, जिसको मामेरू रस्म कहते हैं.
हालांकि, ज्योतिषियों की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का दिन यानी 12 जुलाई बेहद शुभ और खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन रवि योग के कई सारे संयोग बनने जा रहे हैं. 12 जुलाई को बनने जा रहे ये सभी योग क्यों इतने खास हैं, इस पर पंडित अरुणेश कुमार शर्मा ने विस्तार से बताया है.
क्यों खास है 12 जुलाई का दिन (Why is 12th July special)
पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, 12 जुलाई 2024, शुक्रवार का दिन बहुत ही खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन सप्तमी तिथि, हस्त नक्षत्र और रवि योग का संयोग रहेगा. इस दिन सप्तमी तिथि की शुरुआत दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर होगी. यह तिथि विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए बहुत ही खास मानी जाती है.
इसके अलावा, इस दिन रवि योग सुबह 5 बजकर 32 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 09 मिनट तक रहेगा. पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, रवि योग के दौरान किए गए कार्यों में सफलता समृद्धि प्राप्त होती है. वहीं, इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
विवाह के दिन हस्त नक्षत्र का संयोग भी बन रहा है जो 12 जुलाई को शाम 4 बजकर 09 मिनट पर शुरू होगा. ऐसा माना जाता है कि हस्त नक्षत्र का संबंध सफलता और समृद्धि से होता है. इसके अलावा, 12 जुलाई को शुक्रवार है. हिंदू संस्कृति में, शुक्रवार का दिन विवाह के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. साथ ही शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, सुख समृद्धि और रिश्तों का कारकग्रह भी माना जाता है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की विवाह तिथि
शादी की तिथि- 12 जुलाई 2024, शुक्रवार
आशीर्वाद की तिथि- 13 जुलाई 2024, शनिवार
शादी का रिसेप्शन (मंगल उत्सव)- 14 जुलाई 2024, रविवार
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्यक्रम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई एंटीलिया में ही होगी. वहीं, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी कार्यक्रम 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेंगे जिसमें इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रखा गया है.