scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

Ruchak Mahapurush Rajyog : मकर संक्रांति पर मंगल बनाएंगे चमत्कारी रूचक योग, इन राशियों को खूब मिलेगी तरक्की

Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 1/8

Ruchak Mahapurush Rajyog: साल 2026 की शुरुआत ज्योतिष की दृष्टि से कई बड़े परिवर्तन लेकर आने वाली है. मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल ऐसा योग बना रही है, जो लंबे समय बाद कुछ राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोल सकता है. खास बात यह है कि इस दौरान ऊर्जा, साहस और सफलता के प्रतीक ग्रह मंगल अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में पहुंचने जा रहे हैं, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. इस विशेष योग का लाभ पांच राशियों को विशेष रूप से मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं इस दुर्लभ योग का पूरा महत्व और किन राशियों के जीवन में आएंगे बड़े सकारात्मक बदलाव.(Photo: Pixabay)

Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 2/8

16 जनवरी 2026 को तड़के 4 बजकर 27 मिनट पर मंगल धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर राशि मंगल की उच्च राशि मानी जाती है, जहां पहुंचते ही मंगल पूर्ण शक्ति में आ जाते हैं. इस गोचर के साथ ही पंच महापुरुष योगों में शामिल रूचक राजयोग का निर्माण होगा. यह योग व्यक्ति में आत्मविश्वास, पराक्रम, निर्णय क्षमता और नेतृत्व गुणों को मजबूत करता है.(Photo: Pixabay)

Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 3/8

मकर राशि में स्थित मंगल अत्यंत प्रभावशाली माने जाते हैं. यह रूचक राजयोग 23 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा. इस पूरे समयकाल में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि, करियर में उन्नति और आर्थिक लाभ के प्रबल संकेत मिलते हैं. समाज में मान-सम्मान बढ़ने के साथ-साथ कई लोगों को उनके प्रयासों का पूरा फल मिलने वाला है. विशेष रूप से पांच राशियों के लिए यह अवधि किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगी.(Photo: Pixabay)

Advertisement
Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 4/8

मेष राशि - मेष राशि के जातकों के लिए यह योग अत्यंत शुभ साबित होगा, क्योंकि मंगल आपके स्वामी ग्रह हैं. लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है और नई नौकरी के प्रस्ताव सामने आ सकते हैं. आपकी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास कार्यक्षेत्र में आपको दूसरों से अलग पहचान दिलाएंगे. (Photo: Pixabay)

Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 5/8

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए यह समय अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकेत दे रहा है. आर्थिक परेशानियों से राहत मिलेगी और अचानक धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को इस अवधि में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.(Photo : Pixabay)

Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 6/8

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के जीवन में करियर से जुड़ा बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. प्रशासन, प्रबंधन या सरकारी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को उच्च पद प्राप्त होने के संकेत हैं. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं.(Photo: Pixabay)

Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 7/8

वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि वालों पर मंगल की विशेष कृपा बनी रहेगी. आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. जमीन, मकान या वाहन खरीदने की योजना सफल हो सकती है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.(Photo: Pixabay)

Ruchak Mahapurush Rajyog
  • 8/8

मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए यह राजयोग सबसे अधिक प्रभावशाली रहेगा, क्योंकि मंगल आपकी ही राशि में उच्च के हो रहे हैं. व्यापार में बड़ी डील फाइनल हो सकती है और मेहनत का परिणाम उम्मीद से कहीं अधिक मिलेगा. करियर से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपको पहचान दिला सकती है.(Photo: Pixabay)

Advertisement
Advertisement