scorecardresearch
 

सगाई के तीन दिन बाद महिला पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, राजस्थान में ACB का एक्शन

राजस्थान के फतेहपुर तहसील कार्यालय में एक महिला पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई है. उसकी 10 महीने पहले ही नियुक्ति हुई थी और वो तीन दिन पहले ही अपनी सगाई करके ड्यूटी पर लौटी थी.

Advertisement
X
फतेहपुर में महिला पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
फतेहपुर में महिला पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा है. महिला पटवारी की 10 महीने पहले ही नियुक्ति हुई और तीन दिन पहले ही उसकी सगाई हुई है. फतेहपुर में एक साल के अंदर ये एसीबी की चौथी कार्रवाई है.  

फतेहपुर तहसील कार्यालय में उदनसर पंचायत की महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. उन्होंने विरासत के नामांतरण के बदले में रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद सीकर की एसीबी टीम ने बुधवार दोपहर को ये कार्रवाई की. 

एसीबी के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उदनसर में विरासत के नामांतरण के लिए झुंझुनूं की रहने वाली पटवारी निकिता ने तीन हजार की रिश्वत मांगी. पटवारी ने बुधवार को तहसील कार्यालय में परिवादी से ये राशि मंगवाई. दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही उसने कमरे के बाहर गैलेरी में रुपये लिए, वैसे ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया.  

दिल्ली में RML अस्पताल के दो डॉक्टर समेत 9 लोग गिरफ्तार, मरीजों से रिश्वत लेने के आरोप के बाद CBI का एक्शन

Advertisement

10 महीने पहले नियुक्ति, तीन दिन पहले हुई सगाई 

महिला पटवारी की पिछले साल जुलाई में ही पहली नियुक्ति हुई थी. तीन दिन पहले ही उसकी सगाई भी हुई. इसके लिए वह छुट्टी लेकर गांव भी गई हुई थी. एसीबी द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर वह मुंह छिपाती रही. पटवारी ने जिस जमीन के लिए रिश्वत ली, उसका नामांतरण पांच मई को ही खुल चुका था. जांच में सामने आया कि परिवादी के पिता की मौत के बाद नामांतरण परिवादी, उसकी मां तथा भाई बहनों के नाम खोला गया था. इसकी रिपोर्ट निकिता ने दो अप्रैल को ही तहसीलदार को सौंप दी थी. 

फतेहपुर में एक साल में चौथी कार्रवाई 

एसीबी की एक साल में फतेहपुर में ये चौथी कार्रवाई है. इससे पहले एसीबी ने दिसंबर 2023 में फतेहपुर सदर के एएसआई इम्तियाज अली को 50 हजार, जून में कांस्टेबल शब्बीर खान को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसी तरह तहसील में नियुक्त हुई पटवारी नियुक्त को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था और अब तीन हजार रिश्वत लेने की शिकायत पर महिला पटवारी को गिरफ्तार किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement