राजस्थान के जोधपुर शहर में एक अतिव्यस्त सड़क अचानक धंस गई जिसके बाद बुजुर्ग सहित एक स्कूटी गड्ढे में पूरी तरह समा गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना पाली रोड की है जहां नेशनल हाइवे पर सीवरेज की वजह से लगातार सड़कों के धंसने से लोग परेशान हैं. शनिवार को न्यू कैंपस के पास एक बुजुर्ग स्कूटी पर जा रहे थे.
अचानक सड़क धंसने से स्कूटी गड्ढे में समा गई. गनीमत ये रही कि बुजुर्ग की जान बच गई और उन्हें सिर्फ हल्की चोट आई है.
हैरानी की बात ये है कि सड़क पर हादसा हो जाने के बाद भी शहर के जिम्मेदार अधिकारी सड़क को दुरुस्त बताने की कोशिश करते रहे. हालांकि हादसे के बाद इन दावों की पोल खुल गई.
वहीं घटना को लेकर पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सामने उनके आगे एक ट्रक चल रहा था, अचानक ट्रक के दबाव से सड़क धंस गई. उन्होंने कहा, 'जब तक वो स्कूटी रोकने की कोशिश करते तब तो वो स्कूटी के साथ सड़क पर बने गड्ढे में चले गए.'
यहां देखिए वीडियो
घटना के बाद सड़क के पास खड़े लोगों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला, बुजुर्ग का कहना था कि यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसीपी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि इस सड़क के लगातार धंसने की शिकायतें आ रही हैं जिस वजह से आए दिन हादसे होते हैं.
सुनिए बुजुर्ग ने क्या कहा
एसीपी ने कहा, 'हमने प्रशासन से भी कहा है कि वह इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जिससे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो. घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.