राजस्थान में ब्यावर के बिजयनगर थाने में दर्ज तीन नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को अजमेर की पोक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. विशेष लोक अभियोजक रूपेंद्र कुमार परिहार ने बताया कि पुलिस ने आठ आरोपियों जिब्राइल, रेहान, अमान, जावेद अली, लुकमान, सोहेल मंसूरी, आशिक और करीम खान के खिलाफ पोक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
उन्होंने बताया कि इसी मामले में पांच नाबालिग आरोपियों के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया. उन्होंने बताया कि 895 पृष्ठों के आरोपपत्र में जांच अधिकारी ने उल्लेख किया है कि आरोपी पीड़ितों को बात करने, अपने अन्य दोस्तों से मिलवाते और रोजा रखने के लिए मजबूर कर उन्हें परेशान करते थे.
उन्होंने लड़कियों को अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए भी मजबूर किया. ब्यावर के बिजयनगर पुलिस स्टेशन में कुल तीन मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि शेष दो मामलों में भी जल्द ही आरोप पत्र दायर किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है, वह उत्पीड़न से संबंधित है न कि यौन शोषण से.
नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर युवकों द्वारा शोषण और ब्लैकमेल किया गया था. पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से प्राप्त शिकायतों पर फरवरी में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थीं. यह मामला तब सामने आया जब एक नाबालिग के पिता के पर्स से 2,000 रुपये गायब हो गए और उसके पास से एक चीनी मोबाइल फोन बरामद हुआ. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था.