scorecardresearch
 

जयपुर में कार से की स्टंटबाजी, सड़क पर जा रहे चार युवकों को मारी टक्कर… घटना का खौफनाक VIDEO वायरल

राजस्थान के जयपुर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी की सनक में कार सवार युवकों ने राह चलते चार युवकों को टक्कर मार दी. इस खौफनाक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे कार के अंदर ही सवार किसी युवक ने रिकॉर्ड किया. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
X
कार से स्टंट का वीडियो वायरल. (Screengrab)
कार से स्टंट का वीडियो वायरल. (Screengrab)

राजस्थान की राजधानी जयपुर से स्टंटबाजी का खौफनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार युवकों ने सड़क पर जानबूझकर चार लोगों को टक्कर मार दी. कार में ही सवार एक अन्य युवक ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और आरोपी मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा जिस समय हुआ. उस समय कुछ युवक सड़क किनारे खड़े थे. अचानक एक सफेद रंग की कार तेजी से आई और उन्हें टक्कर मार दी. 

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, यह घटना निर्माण नगर के पास अजमेर रोड की है. बीते गुरुवार की रात कार सवार युवकों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इसी दौरान रफ्तार में स्टंटबाजी करते हुए कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े चार युवकों पर चढ़ गई. वहीं अपनी तरफ कार को आते देख अन्य लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. 

हालांकि किस्मत अच्छी थी कि कार की चपेट में आए चारों युवकों को ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन जिस लापरवाही और बेखौफ अंदाज में यह घटना अंजाम दी गई, उससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mumbai: चेंबूर में चलती टैक्सी में तीन युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

युवक कार की टक्कर से उछलकर नीचे गिर गए. कार सवार युवक अभद्र भाषा बोलते हुए स्पीड में निकल लिए. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक अक्सर तेज रफ्तार में स्टंट करते हैं और उसके वीडियो रिकॉर्ड कर खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं.

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है. इसको लेकर पुलिस टीम जांच में लगी हुई है. घटना को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की पड़ताल में जुटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement