scorecardresearch
 

'गंदे जोक्स, डबल मीनिंग वाली बातें, अश्लील टच', मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने कहा- HOD ने किया यौन शोषण

राजस्थान के झालावाड़ में मेडिकल कॉलेज की एक छात्रा ने अपने एचओडी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि एचओडी उसे अपने दफ्तर में बुलाकर गंदे जोक्स सुनाते हैं, डबल मीनिंग वाली बात करते हैं और अश्लील तरीके से छूने की भी कोशिश करते हैं. प्रिसिंपल ने आरोपी एचओडी को पद से हटा दिया है और जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
छात्रा ने एचओडी पर लगाए गंभीर आरोप
छात्रा ने एचओडी पर लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान के झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में पीजी की छात्रा ने फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी पर दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा के माता-पिता ने लिखित शिकायत के बाद भी कॉलेज प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है.

सुनवाई नहीं होने के बाद छात्रा की मां ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शिव भगवान शर्मा को मेल किया जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक्टिव हुआ. छेड़छाड़ के आरोपी फिजियोलॉजी के एचओडी डा.श्रीकांत शेट्टी को पद से हटा दिया गया है. पूरे मामले पर महिला उत्पीड़न समिति जांच कर रही है. मेडिकल कॉलेज के अन्य छात्रों के बयान लिए जा रहे हैं

इसी साल छात्रा ने लिया है एडमिशन

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में पीड़ित छात्रा ने अक्टूबर 2023 में ही पीजी फर्स्ट ईयर मे एडमिशन लिया था. जानकारी के मुताबिक एडमिशन लेने के कुछ दिनों बाद से ही फिजियोलॉजी के विभागाध्यक्ष उस पर फ्रैंडली होने का दबाव बनाने लगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक वो छात्रा को अपने चैम्बर में बुलाकर उसे अश्लील जोक्स सुनाते थे और डबल मीनिंग वाली बातें करते थे. इसके अलावा वो छात्र पर चाय-काफी के लिए बाहर होटल में जाने का दबाव बनाते थे. छात्रों की शिकायत के मुताबिक एचओडी हमेशा उसे गंदी निगाहों से घूरते थे और जब भी मौका मिलता था उसे अश्लील तरीके से टच करते थे.  

Advertisement

छात्रा की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज ने जांच समिति का गठन कर दिया है जो मामले की जांच कर रही है. मेडिकल कॉलेज के अन्य छात्रों के बयान भी लिए जा रहे हैं. इस बीच शिकायतकर्ता छात्रा की माता ने कॉलेज प्रिंसिपल डाक्टर शिव भगवान को मेल भेज कर उन्हें पद से हटाने की मांग की थी. 

उन्होंने कहा था कि जिस व्यक्ति के विरूद्ध जांच चल रही है वो पद पर कैसे रह सकता है. प्रिंसिपल ने आरोपी एचओडी श्रीकांत शेट्टी को पद से हटा दिया है. शेट्टी मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अधीन कार्य करेंगे.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement