राजस्थान के बाड़मेर में कपड़ा व्यापारी अखबार पढ़ रहा था. उसी दौरान पांच सेकंड में व्यापारी की मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी एक क्लीनिक में अखबार पढ़ रहा था, उसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया.
हालांकि, व्यापारी के आसपास खड़े नर्सिंग स्टाफ ने उसे संभालने की कोशिश की और सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें Video
यह घटनाक्रम शनिवार सुबह 10 बजे का है. पचपदरा निवासी व्यापारी दिलीप कुमार पिछले कई साल से सूरत में कपड़े का व्यवसाय कर रहे थे. 4 नवंबर को सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा बाड़मेर आए थे. इस दौरान 5 नवंबर को उनके दांतों में दर्द होने लगा तो वह बालोतरा एक क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंचे, जहां वेटिंग हॉल में वह अखबार पढ़ने लगे. इसी दौरान वह जमीन पर जा गिरे. इसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दो दिन पहले सूरत से बाड़मेर आए थे व्यापारी दिलीप
व्यापारी दिलीप कुमार के भाई महेंद्र ने बताया कि दिलीप 2 दिन पहले बाड़मेर आए थे, वह पूरी तरह से स्वस्थ थे, लेकिन अचानक क्लीनिक में माइनर अटैक आने से उनकी मौत हो गई. परिवार के लोग लंबे समय से सूरत में निवास कर रहे हैं.
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्यापारी अखबार पढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ सेकेंड में अखबार पढ़ते-पढ़ते जमीन पर गिर जाते हैं. रिसेप्शन पर एक युवती भी नजर आ रही है. इसके बाद डॉक्टर और अन्य लोग व्यापारी को होश में लाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.