scorecardresearch
 

हाथ जोड़े और पैरों में गिड़गिड़ाता रहा मासूम बेटा, पिता को जमीन पर पटक पीटते ही रहे जवान; मां के बुलाने पर आई थी पुलिस

Jaipur News: मासूम बेटे ने भी पुलिसकर्मी के पैर पड़कर अपने पिता को छोड़ने की मिन्नतें कीं, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिसकर्मी लगातार मारपीट करते रहे. इसके बाद चिरंजीलाल को गाड़ी में डालकर ले जाने लगे तो आसपास मौजूद महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की.

Advertisement
X
पुलिसकर्मियों से अपने पिता को बचाते हुए मासूम बेटा.
पुलिसकर्मियों से अपने पिता को बचाते हुए मासूम बेटा.

राजस्थान में एक बार फिर खाकी का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. सिर्फ एक सवाल पूछने पर पुलिसकर्मी इस कदर बौखलाए कि जमीन पर पटककर एक शख्स की धुनाई कर दी. यही नहीं, अपने पापा को पीटते देख एक मासूम बच्चा हाथ जोड़कर पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाने लगा. लेकिन फिर भी पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा. अब पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय जांच के आदेश हुए हैं. 

यह पूरा मामला जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके के जयसिंहपुर का बताया जा रहा है. यहां एक घर में पति चिरंजीलाल और पत्नी डिंपल का लंबे समय से विवाद चल रहा था. पत्नी स्थानीय थाने की पुलिस को लेकर पति के घर जा पहुंची. जिस वक्त पुलिस डिंपल को लेकर उसके पति चिरंजीलाल के घर पहुंची, उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था और मकान पर ताला लगा हुआ था. 

ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में डिंपल ने मकान का ताला तोड़ने की कोशिश की और पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना चिरंजीलाल को दी. अपने परिवार के साथ मौके में पहुंचा चिरंजीलाल भी पुलिसकर्मियों से मकान का ताला तोड़ने की बात को लेकर सवाल करने लगा. सवाल पूछने से बौखलाए पुलिसकर्मियों ने चिरंजीलाल को पीटना शुरू कर दिया और बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की. 

Advertisement

मासूम बेटे ने भी पुलिसकर्मी के पैर पड़कर अपने पिता को छोड़ने की मिन्नतें कीं, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिसकर्मी लगातार मारपीट करते रहे. इसके बाद चिरंजीलाल को गाड़ी में डालकर ले जाने लगे तो आसपास मौजूद महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों को रोकने की कोशिश की.

इस दौरान पुलिसकर्मियों की महिलाओं से भी झड़प हुई. इसके बाद पुलिस ने ने चिरंजीलाल के साथ ही उसके पिता शंकरलाल, चाचा रमेश और भाई बाबूलाल को भी शांति भंग में गिरफ्तार कर थाने ले गई. 

घटना को लेकर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने aajtak को बताया, बीते 15 अप्रैल को डिंपल नाम की महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी की उसको ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है जिसके बाद पुलिस ने उस दिन पहुंचकर मामला शांत कर दिया.

लेकिन फिर अगले दिन 16 अप्रैल को वापस महिला थाने पहुंची और फिर शिकायत की ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस उस महिला के साथ घर पर समझाइश करने पहुंची लेकिन तभी मामला बिगड़ गया. हालांकि, जिन पुलिसकर्मियों ने अमानवीय व्यवहार किया है उसकी विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement