प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला नेताओं के लिए चुनावी वोट बैंक का जरिया बनता जा रहा. एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार इसकी भव्यता का गुणगान कर वोट बैंक को मजबूत करती दिख रही है. दूसरी ओर विपक्षी नेता भी कुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर सियासी किस्मत को चमकाने की मन्नत मांगने में लग गए हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कुंभ स्नान कर आए हैं और अब बारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की है. खबर है कि ये दोनों नेता भी जल्द कुंभ स्नान के लिए जा सकते हैं.
Prayagraj Kumbh this year also includes some of the political bigwigs who hope to win voters attention. Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Smriti Irani, Akhilesh Yadav, the list of leaders visiting Kumbh. Prime Minister Narendra Modi is also likely to join the list of political giants who have taken a dip at the Ganga ghats soon.