दिल्ली में शनिवार को राव IAS कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. इन्हीं में से एक थी यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव. श्रेया का पूरा परिवार पूछ रहा है कि, भ्रष्टाचारी सिस्टम ने उनकी बेटी की जान क्यों ले ली? क्या मुआवजा और खोखले वादे उनकी बच्ची को लौटा देंगे? देखें विशेष.