scorecardresearch
 
Advertisement

जेल में बंद इमरान खान से बहन ने की मुलाकात, अर्पिता आर्या के साथ देखें विशेष

जेल में बंद इमरान खान से बहन ने की मुलाकात, अर्पिता आर्या के साथ देखें विशेष

आज विशेष में बात पाकिस्तान की.. जहां इमरान खान भले ही जेल में बंद हों... लेकिन उनके समर्थकों ने आसिम मुनीर और शहबाज शरीफ की नाक में दम कर रखा है... और यही वजह है कि आज आसिम मुनीर को इमरान की बहन को उनसे जेल में मिलने की इजाजत देनी पड़ी. अब से कुछ देर पहले इमरान खान की बहन उज्मा खान रावलपिंडी की अडियाला जेल से बाहर आई हैं. जेल से बाहर आने के बाद इमरान खान की बहन ने कहा कि उनके भाई की सेहत ठीक है. उज्मा खान का कहना है कि इमरान खान को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement