फिल्में हों, टीवी हो या फिर सोशल मीडिया. सब पर छाई हैं डांसर नोरा फतेही. उनके डांस के करोड़ों दीवाने हैं. कहते हैं कि उन्हें डांस में कोई चुनौती ही नहीं दे सकता. लेकिन नोरा फतेही को आखिरकार चैलेंज मिल ही गया. चैलेंज भी ऐसा वैसा नहीं, डबल चैलेंज, डबल धमाका. देखें वायरल टेस्ट.