scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Scheme: रेल जलाई...हिंसा मचाई, 'अग्निपथ' पर ये कैसी लड़ाई?

Agnipath Scheme: रेल जलाई...हिंसा मचाई, 'अग्निपथ' पर ये कैसी लड़ाई?

बिहार और यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं. कहीं ये छात्र सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए निकले तो कहीं रेल को रोक आगजनी की. बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक और बस को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. जानकारी पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. इस बीच अग्निपथ योजना पर छिड़े बवाल को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने युवाओं से शांति बनाए रखने और भर्ती की तैयारी की अपील की. इस वीडियो में देखें क्या है इस योजना पर एक्सपर्ट्स की राय?

The government has clarified that the future of the Agniveers is stable as several aspirants voiced concern over the same. Watch this video to know experts opinion on this.

Advertisement
Advertisement