निक्की की मौत की कहानी में नए मोड़ सामने आए हैं. पहले दो वीडियो सामने आए थे, जिनमें से एक में निक्की को पीटा जा रहा था और दूसरे में वह आग में झुलसती दिख रही थी. निक्की की बहन कंचन ने बयान दिया था कि उसकी बहन को दहेज के लिए पीटा गया और फिर जला दिया गया. हालांकि, अब निक्की की मौत के तरीके को लेकर सवाल उठ रहे हैं. देखें क्राइम कहानियां With Shams.