scorecardresearch
 
Advertisement

Patna PFI News: पटना में एक के बाद एक टेरर-प्लान का पर्दाफाश, PFI के संदिग्ध आतंकियों पर शिकंजा

Patna PFI News: पटना में एक के बाद एक टेरर-प्लान का पर्दाफाश, PFI के संदिग्ध आतंकियों पर शिकंजा

पटना में एक के बाद दो साजिशों का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि पटना के फुलवारी शरीफ में बैठे संदिग्ध आतंकियों के तार पाकिस्तान से लेकर यमन से जुडे़ थे. देश के खिलाफ बड़ी-बड़ी साजिशें रची जा रही थी. गजवा हिंद नाम से व्हाट्स एप ग्रुप बने थे जिनमें 2023 में जेहाद की साजिश थी. ऐसे दस्तावेज भी मिले जिनमें 2047 में भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के मंसूबे थे. फुलवारी शरीफ के घर पर पटना की एटीएस ने छापा मारा तो एसडीपीआई से जुडे़ तमाम दस्तावेज मिले और साथ में मिला एक साजिश रचने वाला संदिग्ध आतंकी दानिश उर्फ ताहिर. देखें ये वीडियो.

A terrorist module has been busted in Patna and two suspected terrorists have been arrested previously now one more suspected terrorist is under arrest. Watch this video to know about the plans of PFI in Bihar.

Advertisement
Advertisement