scorecardresearch
 
Advertisement

आज संगीत, कल हल्दी, परसों सात फेरे... कटरीना-विक्की की शादी की सुपर तैयारी

आज संगीत, कल हल्दी, परसों सात फेरे... कटरीना-विक्की की शादी की सुपर तैयारी

बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी की रस्में आज से शुरू हो रही हैं. राजस्थान के सवाई माधोपुर में 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की कौशल की शादी है. मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है और आज दोनों की संगीत सेरेमनी है. कटरीना और विक्की कौशल लंबे समय से अपनी शादी की तैयारी कर रहे थे. दोनों की शादी का जोड़ा कैसा होगा इसे लेकर कयास लग रहे हैं. कटरीना और विक्की कौशल की शादी जिस होटल में हो रही है उसका 700 साल पुराना इतिहास है. ये ऐसा किला है जो ऐतिहासिक भी है और जहां आधुनिक सुख-सुविधाओं का जबरदस्त इंतज़ाम भी है. देखिए ये रिपोर्ट.

The biggest Bollywood wedding will take place on December 9. However, pre-wedding functions start from today, December 7. The VickTrina wedding guests have already started arriving at the Six Senses Resort, Fort Barwara in Sawai Madhopur, Rajasthan. Watch this report.

Advertisement
Advertisement