बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा, राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. सोमवार को दोनों ही परिवार के साथ मुंबई के कलीना एयरपोर्ट से वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुए थे. अब मेहमान लगातार वेन्यू पहुंच रहे हैं. इस शादी में नेहा धूपिया, मिनी माथुर, कबीर खान समेत अंगद बेदी भी शामिल हो रहे हैं.
कटरीना के भाई ने किया रिएक्ट
इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ के भाई सिबेस्टियन लॉरांट मिशेल और बहन इजाबेल कैफ स्पॉट हुई थीं. जब पैपराजी ने उनसे कटरीना की शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह बहन के लिए बहुत खुश हैं. डेनिम पैंट्स के साथ सिबेस्टियन ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ था. मास्क और सनग्लासेज भी लगाए हुए थे. शादी में कोविड-19 के रूल्स पूरी तरह से फॉलो किए जाएंगे.
Katrina’s brother Michael: “So happy”
— 𝗸𝗮𝘁𝗿𝗶𝗻𝗮 𝗸𝗮𝗶𝗳’𝘀 𝗯𝗿𝗶𝗱𝗲𝘀𝗺𝗮𝗶𝗱 (@shayararar) December 6, 2021
🥺🤍✨#VickyKatrinaWedding #KatrinaVickyWedding #KatrinaKaif pic.twitter.com/X85h5krnaX
रिपोर्ट्स की मानें तो सिबेस्टियन ने विक्की और कटरीना की शादी पर बोलने के लिए एक स्पीच भी तैयार की है. इसके अलावा वह अपनी बहन के नाम का टोस्ट भी रेज करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शशांक खेतान, करण जौहर, जोया अख्तर और फराह खान समेत कई लोग शामिल होने वाले हैं. कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को भी जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.
Vicky-Katrina Wedding: शादी से पहले मुश्किल में फंसे दूल्हा-दुल्हन, दर्ज हुई शिकायत
कहा जा रहा है कि नेहा कक्कड़, विक्की और कटरीना की शादी में खास परफॉर्मेंस देने वाली हैं. इनके साथ रोहनप्रीत सिंह भी नजर आएंगे. पंजाबी सिंगर गुरदास मान भी अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. यह भी शादी में परफॉर्म करते नजर आएंगे.