scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: सुलझ गया बुराड़ी कांड का रहस्य

वारदात: सुलझ गया बुराड़ी कांड का रहस्य

लगभग चार महीने पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक घर से एक साथ 11 लाशें निकली थीं. तब से लेकर अब तक एक ही सवाल सबके ज़ेहन में कौंध रहा था कि इन 11 मौतों का सच क्या है? ज्यादातर लोग ये मानने के तैयार ही नहीं थे कि एक ही घर के 11 लोग एक साथ यूं भी खुदकुशी कर सकते हैं. इस खौफनाक हादसे के चार महीने बाद अब इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. खुलासा ये कि बुराड़ी के उस घर में उस रात जो कुछ भी हुआ वो ना तो कत्ल था और ना ही खुदकुशी, बल्कि ये सिर्फ एक हादसा था.

11 members of a family had been found dead in their Delhi Burari home.Psychological autopsy to understand mental state.

Advertisement
Advertisement