सऊदी अरब की दो सबसे बड़ी ऑयल रिफायनरी पर हुए ड्रोन हमलों ने पूरी खाड़ी को गरमा दिया है. सऊदी अरब इस हमले के बाद जहां ईरान के खिलाफ हो गया है. वहीं हमले को लेकर ईरान और अमेरिका भी आमने सामने आ गए हैं. लिहाज़ा जंग के हालात अब त्रिकोणीय हो गए हैं. आपको बता दें कि सऊदी अरब और ईरान के बीच रिश्ते ठीक वैसे ही हैं जैसे भारत-पाकिस्तान के बीच हैं. जैसे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच हैं. पहले से एक दूसरे को मरने-मारने पर उतारू इन दोनों मुल्कों के तल्ख रिश्तों में अमेरिका आग में घी डालने का काम कर रहा है.
Amid a standoff between the United States and Iran, drone attack at the two biggest oil refineries in Saudi Arab has stretched the tension in the Persian Gulf. After the attack, Saudi has come against Iran. The relation between Saudi Arab and Iran are similar to the relation between India and Pakistan. Watch video.