scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: पुतिन से क्यों डरता है अमेरिका?

वारदात: पुतिन से क्यों डरता है अमेरिका?

वो कभी दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसियों में से एक केजीबी का जासूस था. दुनिया भर के मुल्कों में जान हथेली पर रख कर उसने जासूसी की. मगर अब जब उसने जासूसी का चोला उतार फेंका है तब भी दुनिया उससे डरती है. खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को तो उससे कुछ ज्यादा ही डर लगता है. वही जासूस अब राष्ट्रपति की हैसिय़त से भारत के दौरे पर हैं और ट्रंप फिर घबरा रहे हैं. आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर जासूस से रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन इतने ताकतवर क्यों हैं और क्यों अमेरिका को भी पुतिन से डर लगता है.

Russian President Putin was a KGB foreign intelligence officer for 16 years, before enter politics.

Advertisement
Advertisement