scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: सारे सबूत मिटा कर भी फंसा कातिल! एक सिर कटी लाश की पहेली को पुलिस ने यूं किया हल

वारदात: सारे सबूत मिटा कर भी फंसा कातिल! एक सिर कटी लाश की पहेली को पुलिस ने यूं किया हल

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का माथेरान इलाका सैलानियों के लिए काफी फेमस है. यहां वीकेंड पर मुंबई और आसपास के लोग घूमने आते हैं. माथेरान के बाहरी इलाके में बसा है इंदिरा नगर. इसी जगह के साईं लॉज में 12 दिसंबर को सुबह जो हुआ वो दिल दहलाने वाला था. लॉज में बेड के नीचे एक ऐसी लाश मिली जिसे देख सबके रौंगटे खड़े गए. लेकिन, कातिल अपनी एक गलती की वजह से पकड़ा गया. देखें वीडियो.

A woman named Poonam Pal was found beheaded in Maharashtra's Matheran lodge on Sunday. Poonam Pal was a nurse at a private clinic. Her husband killed over suspicion of extramarital affair. In this video watch how police solved the murder mystery.

Advertisement
Advertisement