मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच को अंधेरी इलाक़े में मौजूद दीपा बार के बारे में एक खुफ़िया इत्तिला मिली थी. इत्तिला एक एनजीओ की तरफ़ से थी, जिसमें ये बताया गया था कि दीपा बार में कोविड प्रोटोकॉल समेत तमाम नियम क़ानूनों को धत्ता बता कर देर रात तक बार गर्ल्स का डांस प्रोग्राम चलता है और मयनोशी के साथ-साथ डांस देखने के शौकील लोग ऐसी लड़कियों पर हर रात करोड़ों रुपये उड़ाते हैं. इस खुफ़िया खबर पर मुंबई पुलिस दीपा बार पर 11 और 12 दिसंबर की दरम्यानी रात को दबिश देती है. उसके पास इस बात की पक्की इत्तिला थी कि इस रात भी डांस बार में लड़कियों का डांस बेरोक-टोक चल रहा है. वारदात में देखें पूरी कहानी.
At least 17 women were rescued during a raid at a dance bar in Mumbai's Andheri. The women were found inside a secret basement which was connected to a make-up room, the police said. Watch this episode of Vardaat to know the full story.