कन्नड सुपरस्टार दर्शन के फैन रेणुका स्वामी के कत्ल के मामले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. कई बार जरूरत से ज्यादा चालाकी इंसान पर भारी पड़ जाती है. अपने फैन रेणुका स्वामी के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन तुगुदीपा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. देखें वारदात.