अजित पवार के विमान में मुंबई से उड़ान भरने के बाद करीब 36 मिनट गुजर चुके थे और विमान बारामती एयरपोर्ट से केवल 6 किलोमीटर दूर था. एयर ट्रैफिक कंट्रोल और पायलट के बीच लगातार संपर्क बना हुआ था, जिसमें एटीसी ने पायलट को रनवे नंबर 29 पर लैंड करने का निर्देश दिया. हालांकि, रनवे 29 पर पहली लैंडिंग की कोशिश सफल नहीं हुई और इसी के बाद संभावित तकनीकी या मानवीय त्रुटि से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हुई. प्लेन क्रैश की पूरी कहानी देखें वारदात में.