scorecardresearch
 
Advertisement

World War की सीक्रेट फाइल में कौन-कौन से राज हैं मौजूद? देखें स्पेशल रिपोर्ट

World War की सीक्रेट फाइल में कौन-कौन से राज हैं मौजूद? देखें स्पेशल रिपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टेबल पर एक फाइल मौजूद है वही फाइल जिसमें विश्वयुद्ध होगा या नहीं एक-एक अनसुना सच लिखित में दर्ज किया जा चुका है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन में क्या करने वाले हैं. इसी फाइल के अंदर सारे ऑप्शन समेत रूस के प्लान-A और प्लान बी से जुड़ी खुफिया डिटेल मौजूद हैं. यही विश्वयुद्ध की सीक्रेट फाइल हैं, जिसके एक-एक पन्नों में युद्ध का रोडमैप आपको मिल जाएगा. यानी किस तारीख को क्या होगा. कब और कहां बमबारी होगी? यूक्रेन के किस इलाके में पुतिन एटमी हमला कर सकते हैं? नॉर्थ कोरिया की न्यूक्लियर साइट पर संदिग्ध गतिविधि का पुतिन के प्लान से क्या कनेक्शन है?एक-एक इस फाइल में मौजूद है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

There is a file on the table of US President Joe Biden, in which truth has been revealed whether there will be a world war or not. The file contains the details related to Russia's Plan-A and Plan-B and the roadmap of the ongoing Russia-Ukraine war. Watch Special Report.

Advertisement
Advertisement