2025 में भारत के लिए कई चुनौतियां रहेंगी. इनमें से कुछ सियासी चुनौतियां हैं तो कुछ खेल जगत और कुछ विदेशी मामलों से जुड़ी. साल 2025 में दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को चुनौती मिलेगी, जबकि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण होगा. क्रिकेट जगत में भी भारती टीम के लिए कई चैलेंज रहेंगे. देखें स्पेशल शो.