क्यों नहीं जी पायी जिया, जी हां ये वो सवाल है जो हर कोई जानना चाहता है, जिया की ज़िंदगी को समझना चाहता है. 25 साल की उम्र में जिया खान ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया और कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा. अब सबसे बड़ा रहस्य ये है कि आखिर वो कौन सी वजह थी, वो कौन सा ग़म था, जिया की ज़िंदगी में वो कौन सा सदमा था, जो उसे मौत के अंधेरे में ले गया.