ड्रग्स मामले में कोको क्लब पार्टी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. इसी पार्टी से पहले दीपिका ने करिश्मा से ड्रग्स मांगा था. मुंबई के कोको क्लब में 2017 में पद्मावत की पार्टी हुई थी. करिश्मा के साथ दीपिका के चैट में इस बात का जिक्र था. दीपिका पादुकोण को एनसीबी समन भेज सकता है. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ ड्ग्स को लेकर Whatsapp चैट सामने आई है. आज पूछताछ के लिए NCB ने करिश्मा को भेजा था समन, लेकिन बीमारी की दलील देकर वे नहीं पहुंची. देखिए शतक.
Old photos of Deepika Padukone from a party she attended at Koko restaurant in 2017 are going viral. The actress mentioned the restaurant in her leaked chats with her manager where she was enquiring about drugs. Deepika Padukone on NCB radar now. Watch Shatak.