द कश्मीर फाइल्स, एक ऐसी फिल्म जिसने कश्मीरी पंडितों के दर्द को देश के सामने रख दिया. इस दर्द का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने वाले ज्यादातर दर्शक, सिनमा हॉल से रोते हुए निकले. फिल्म की चर्चा इस कदर हुई कि अब ये बहस का विषय हो गई है. एक तरफ बीजेपी और उसके समर्थित दल हैं जो फिल्म की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं, खुद पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ की है. दूसरी ओर विपक्ष है जो आरोप लगा रहा है कि फिल्म के बहाने माहौल को बिगाड़ा जा रहा है. कश्मीर पर बने इसी सिनेमा पर अब जोरदार सियासत हो रही है. देखें शंखनाद.