आज दंगल में बात फिल्म द कश्मीरी फाइल्स की. कश्मीर फाइल, सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भावनाओं का ऐसा ज्वार है जो अपने साथ देखने वालों को आंसूओं से तरबतर कर रहा है. बड़े पर्दे पर रीलीज के साथ ही एक भयावह सच दुनिया के सामन है, तो बहुत सारे सवाल भी जिन्होंने राजनीति के पर्दे पर दस्तक दे दी है. आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी इस फिल्म का जिक्र किया और कहा जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर चलते हैं वो लोग पिथले 5-6 दिनों से बौखला गए हैं. बीजेपी इस फिल्म को लेकर लगातार कांग्रेस को टॉरगेट कर रही है. दंगल में देखें कैसे कश्मीर पर बनी इस फिल्म पर हुआ वार-पलटवार.