मेडिकल एंट्रेस परीक्षा NEET-2024 विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज 2 घंटे 20 मिनट तक सुनवाई हुई. अदालत ने NTA को गड़बड़ी से फायदा उठाने वाले कैंडिडेट्स की जानकारी देने, और CBI को जांच का अब तक का अपडेट देने के लिए कहा है. वहीं, केन्द्र सरकार से NTA में सुधार के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी की जानकारी मांगी है. ऐसे में सवाल यह कि पेपर लीक से फायदा उठाने वाले परीक्षार्थियों की पहचान करना कितना संभव है?