स्टार प्लस के शो "महाभारत" में एक फूल दो माली का प्रसंग दिखाया जाएगा. दरअसल, महाभारत में एक किरदार कर्णसंगिनी यानी उर्वी का भी है. उर्वी अर्जुन की बचपन की दोस्त है जो कर्ण को पहली नजर में प्रेम कर बैठती है. अर्जुन भी उसे मन ही मन प्रेम करते हैं. टीवी पर प्रसारित शो "महाभारत" में पहली बार तीनों पौराणिक किरदारों के बीच का त्रिकोण और कई सारे ट्विस्ट दिखाए जाएंगे. आज तक की टीम महाभारत के सेट पर पहुंची. इस दौरान उर्वी का किरदार निभा रही तेजस्वी प्रकाश ने बातचीत भी की. तेजस्वी ने बताया कि उर्वी एक जवान, ख़ूबसूरत और बुद्धिमान लड़की है. उर्वी कैसे कर्ण से मिलती हैं, अर्जुन, उर्वी और कर्ण के बीच कुंती की क्या भूमिका होती है? इसका खुलासा आने वाले शो में होगा. वैसे शो के सेट पर हस्तिनापुर का भव्य सेट तैयार किया गया है. सभी कलाकार राजसी ठाट में नजर आए.
The Story Of Karnasangini From Mahabharat First Time On Tv